मुंबई की पूर्व महिला क्रिकेटर और जानेमाने स्कोरर रंजीता राणे का कैंसर के कारन मौत हो गई . वे मात्र ४३ साल के थे . मुंबई क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, की ‘बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मुंबई की पूर्व क्रिकेटर और स्कोरर रंजीता राणे का निधन हो गया है।’ रंजीता को जानने वाले एमसीए के जाने माने स्कोरर ने बताया कि वह पिछले एक पखवाड़े से शहर के अस्पताल में भर्ती थी। ऑलराउंडर रंजीता ने मुंबई के लिए 1995 से 2003 के बीच 44 प्रथम श्रेणी मैच खेले।
और पढ़ें- Amarujala