24 July 2021 Current Affairs one liner in Hindi
We presenting in this post 24 July 2021 Current affairs one liner in Hindi for easy reading and remember for genius students. Thanks for support us now you have to subscribe my Maths and GK YouTube channel also.
Q1.किसानों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म सारथी कौन लांच किया ?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
(b) कृषि मंत्री
(c) केंद्र सरकार
(d) राज्य सरकार
Ans:- (b) कृषि मंत्री
(डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान सारथी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसानों को उनकी भाषा में सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म ‘किसान सारथी’ (Kisan Sarathi) लॉन्च किया.)
Q2.हाल में स्वदेशी मिसाइल Akash-NG और MPATGM का सफल परीक्षण कौन किया ?
(a) डीआरडीओ
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) इसरो
(d) नासा
Ans:- डीआरडीओ
Q3.वन नेशन वन राशनकार्ड योजना को किसने मंजूरी दी है ?
(a) केरल सरकार
(b) दिल्ली सरकार
(c) असम सरकार
(d) उत्तराखंड सरकार
सही उत्तर :- दिल्ली सरकार
Also Read:- 15 July 2021 Current Affairs in Hindi
Q4. किस शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक ट्रैक बनेगा ?
(a) उज्जैन
(b) दिल्ली
(c) सिलीगुड़ी
(d) देहरादून
सही उत्तर:- उज्जैन में
Current Affairs: National News
Q5.ओलंपिक 2032 की मेजबानी कौन देश करेगा ?
सही उत्तर:- ब्रिस्बेन,ऑस्ट्रेलिया
Q6.एचसीएल इंडिया की टेक कम्पनी के नए एमडी कौन बने है ?
सही उत्तर:- शिव नादर
Q7.किस राज्य में ख़ुदाई के दौरान 850 साल पुरानी भगवान शिव की मूर्ति मिली है ?
सही उत्तर:- बिहार
Q8.इतिहास के पिता किसे कहा जाता है ?
(a) हीरोडोट्स
(b) अरस्तू
(c) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(d) रामानुज
Ans:- हीरोडोट्स
Q9.अंतरिक्ष मे जाने वाला प्रथम भारतीय कौन है ?
(a) राकेश शर्मा
(b) कल्पना चावला
(c) सिरिशा बांदल
(d) यूरी गागरिन
Ans:- राकेश शर्मा
Q10.मिस इंडिया USA 2021 कौन बनी ?
(a) वैदेही डोंगरे
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) सुस्मिता सेन
(d) रीता फारिया
Ans:- वैदेही डोंगरे
Q11.यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में किस शहर को चुना है ?
(a) ग्वालियर और ओरछा
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) मुंबई
Ans:- ग्वालियर और ओरछा
Q12.राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाई जाती है ?
(a) 26 जनवरी
(b) 23 मई
(c) 23 जुलाई
(d) 12 अगस्त
Ans:- 23 जुलाई