11 February 2022 Current affairs.
Q1.Happy Promise Day कब मनाया गया ?
(a) 05 फरवरी
(b) 08 फरवरी
(c) 10 फरवरी
(d) 12 फरवरी
Ans:- 08 फरवरी
Hints:- वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन और टेडी डे के अगले दिन 5वां यानी प्रोमिस डे होता हैं। प्रोमिस डे का मतलब है अपने पार्टनर जिससे आप बेहद प्यार करते हैं, उनसे मतलब से भरे हुए वादे करें। वादा एक ऐसी चीज़ है जिसे तोड़ा नहीं जा सकता, साथ ही ये आपको ग़लत काम करने से भी बचाता है। ‘वादा’ शायद सुनने में भले ही बेहद मामूली-सा शब्द लगता है, लेकिन यह विश्वास, समझ, वफादारी आदि का भार लेकर आता है।
Q2.क्रिप्टो माइनिंग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश कौन बना ?
(a) चीन
(b) कजाखस्तान
(c) नीदरलैंड
(d) फिनलैंड
Ans:- कजाखस्तान
Q3.एआईयू की डेमोक्रेसी इंडेक्स 2021 के अनुसार दुनिया का सबसे लोकतांत्रिक देश कौन बना ?
(a) भारत
(b) मॉरीशस
(c) नार्वे
(d) फिनलैंड
Ans:- नार्वे
Hints:- एआईयू की डेमोक्रेसी इंडेक्स 2021 के अनुसार दुनिया का सबसे लोकतांत्रिक देश नॉर्वे है इसके बाद न्यूजीलैंड और फिनलैंड है।
Q4. तिब्बत संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ हुई ?
(a) दिल्ली
(b) गुरुग्राम
(c) धर्मशाला
(d) पणजी
Ans:-धर्मशाला
Hints:- अप्पर धर्मशाला में तिब्बत के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के माध्यम से स्थापित तिब्बत संग्रहालय का उदघाटन किया। इस संग्रहालय में देश विदेश से आने वाले तिब्बतियों व विदेशियों को तिब्बती संघर्ष के बारे में जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। तिब्बती प्रशासन की ओर से यह विशेष पहल की गई है ताकि यहां आने वाले विदेशी पर्यटक यह जान सके कि तिब्बत में तिब्बतियों की क्या स्थिति है और तिब्बत की आजादी को लेकर संघर्ष कर रहे निर्वासित तिब्बती किस तरह की भूमिका निभा रहे हैं।