29 May 2022 Current Affairs in Hindi करेंट अफेयर्स: सरकारी नौकरी के लिए करेंट अफेयर्स: इस पोस्ट मे हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्न और उनके उत्तर लेके आया हूँ . करंट अफेयर्स वैसे प्र्शन होते है जो देश-दुनिया में होने वाले घटनानाओं से सम्बंधित होते है , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अति-उपयोगी है और आने वाली सरकारी भर्ती परीक्षा मे पूछे जा सकते है।
हम आपके लिए बहुत बारीकी से important Questions को चुन-चुन कर लाते है , ताकि आपसे कोई भी points नहीं छूट पाए . अगर ये article अच्छा लगे तो लाइक और शेयर जरूर करना .
29 May 2022 Current Affairs in Hindi – 29 मई 2022 करंट अफेयर्स
Q1. दुनिया के पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन कहां हुई ?
(a) दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
पीएम मोदी ने दुनिया के पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन गुजरात के कलोल में किया.
गुजरात की राजधानी : गाँधीनगर
गुजरात के मुख्यमंत्री :- भुपेन्द्रभाई पटेल
गुजरात के राज्यपाल :- Acharya Devvrat
गुजरात स्थापना दिवस: 01 मई 1960.
Q2. भारत की ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने कौन सी अवॉर्ड जीता ?
(a) फिल्मफेयर अवार्ड्स
(b) कान्स 2022
(c) बेस्ट अवार्ड्स
(d) इनमे से कोई नहीं
फिल्म निर्माता शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ (All That Breathes) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए 2022 लऑइल डीओर (द गोल्डन आई) अवॉर्ड जीता।
जूरी द्वारा 90 मिनट की लंबी फिल्म को विजेता चुना गया। इसमें पोलिश फिल्म निर्माता एग्निज़्का हॉलैंड, यूक्रेनी लेखक-निर्देशक इरिना त्सिलेक, फ्रांसीसी अभिनेता पियरे डेलाडोनचैम्प्स, पत्रकार एलेक्स विसेंट और मोरक्कन लेखक-फिल्म निर्माता हिचम फलाह शामिल थे।