29 March 2022 Current Affairs in Hindi /Daily Current affairs
We bring in 29 March 2022 Current Affairs in Hindi latest updated News analysis, which will guide you always to be number one. Important points are very helpful for your Competitive Examination like as. SSC, SSC CGL.RRB.Banking etc.
Q1.कनाडा ने कितने बर्षों के बाद पहली बार मेन्स फीफा विश्व कप लिए क्वालीफाई किया ?
Ans:- कनाडा ने टोरंटो में रविवार को जमैका पर 4-0 की जीत के बाद पहलीबार 36 बर्षों के बाद मेन्स फीफा विश्व कप लिए क्वालीफाई किया . इसके साथ ही कनाडा फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला देश CONCACAF राष्ट्र बन गया .
Q2. Swiss Open Badminton का ख़िताब कौन जीता ?
Ans:- भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Swiss Open-2022) के महिला सिंगल्स के खिताब मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और थाईलैंड की बुसानन को 21-16, 21-8 से हरा कर स्विस ओपन का खिताब जीत लिया है. सिंधु ने दुनिया की 11 वें नंबर की बुसानन ओंगबामरुंगफान को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया है. यह सिंधु का वर्ष का दूसरा खिताब था. उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल जीता था.
Q3. हाल ही में क्रिकेटर रोहित पर 12 लाख का जुर्माना क्यों लगा ?
Ans:- मुंबई इंडियंस द्वारा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 में पहले मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारन कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख जुर्माना लगाया गया .
Q4. यूएन के मुताबिक दुनिया के सबसे अधिक शोरगुल वाले शहर कौन है ?
Ans:- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तजा रिपोर्ट के अनुसार ध्वनि प्रदूषण को लेकर विभिन्न शहरों की रैंकिंग दी गई . जिसमे ढाका सबसे अधिक 119 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण दर्ज हुआ , जबकि उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद 114 डेसीबल दूसरे स्थान पर रहा . इसके बाद इस्लामाबाद 105 डेसीबल , बंगलादेश की राजशाही १०३ डेसीबल तथा वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी 103 डेसीबल दर्ज हुई .
Q5.ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए आवासीय स्कुल खोलने की घोषणा किसने की ?
Ans:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों या कुछ बेचने वाले बच्चों के लिए 10 करोड़ में 5 स्टार सुविधाओं वाला आवासीय स्कुल बनाने की घोषणा की , ताकि उन्हें मुख्य धारा में लाकर इज्जत की जिंदगी दी जाएगी और एक अच्छा नागरिक बनाया जाएगा .
Related Post.