29 January 2022 Current Affairs in Hindi for all Examinations.
29 January 2022 Current Affairs in this article we bring various types of information like politics news, Bollywood news, and tech News which is very informatics for your valuable Examinations like SSC, UPSC, IBPS, Railway, and Banking Exams.
Q1. HPCL के नए चेयरमैन कौन बना ?
Ans:- पुष्प कुमार जोशी
Related GK :
- हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल ) के नए चैयरमेन के रूप में पुष्प कुमार जोशी का चयन हुआ है . फिलहाल वह एचआर डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।
- जोशी जमशेदपुर से मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर और आंध्र विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक हैं।
- HPCL :- Hindustan Petrolium Corporation Limited.
- HPCL का हेडक्वार्टर मुंबई है और इनके सीईओ मुकेश कुमार सुराणा है .
Q2. Tata Sky का नया ब्रांड नाम क्या है ?
Ans:- टाटा प्ले
Important information for Exams:-
- TATA SKY ने अपना ब्रांड नाम बदलकर Tata Play हो गया है .
- टाटा समूह की ये कम्पनी डीटीएच यानी डायरेक्ट टू होम सर्विस देने वाली और पे टीवी प्लेटफॉर्म सुविधा प्रदान करती है .
- टाटा प्ले लिमिटेड के एमडी और सीईओ हरित नागपाल है . और टाटा स्काई की स्थापना 10 अगस्त 2006 में हुई . और इनका मुख्यालय जमशेदपुर में है . इस कंपनी में टाटा के 80% भागीदारी है .
- इनके चीफ कम्यूनिकेशन ऑफिसर अनुराग कुमार है .
Q3. देश के नए चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर किसे नियुक्त किया गया ?
Ans:- वी अनंत नागेश्वरन
Important information for Exams:-
- केवी सुब्रमण्यम के इस्तीफा के बाद डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन को चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर नियुक्त किया गया
- ये देश के नया आर्थिक सलाहकार है . इन्होने अपना पदभार ग्रहण कर लिया . नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं. इन्होने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूल और प्रबंधन संस्थान में पढ़ाया है. वहीं बड़े पैमाने पर उनकी किताबें भी प्रकाशित भी हुई हैं.
- ये IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन तथा Krea यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के विशिष्ट विजिटिंग प्रोफेसर भी रहे है . साल 2019 से 2021 तक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट टाइम सदस्य भी रह चुके हैं. इन्होने एमहर्स्ट में मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री ली है .
Q.आर्थिक सलाहकार क्या होता है ?
Ans:- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद या ‘पीएमईएसी’ भारत में प्रधानमंत्री को आर्थिक मामलों पर सलाह देने वाली समिति है। इसमें एक अध्यक्ष तथा चार सदस्य होते हैं। इसके सदस्यों का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के बराबर होता है। आमतौर पर प्रधानमंत्री द्वारा शपथ ग्रहण के बाद सलाहकार समिति के सदस्यों की नियुक्ति होती है।
Q4. एशियन गेम्स 2022 का आयोजन कहां होगा ?
Ans:- (b) चीन
Important information for Exams:-
- एशियाई खेलों का आयोजन चीन के शिनजियांग प्रांत के हांग्जो समेत पांच शहरों में 10 सितंबर से 25 सितंबर 2022 के बीच होगा .
- यहां मल्टी-स्पोर्टिंग इवेंट में कुल 40 खेलों में 61 स्पर्धाएं होंगी। इसमें ओलंपिक में खेले जाने वाले तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी समेत अन्य खेल भी शामिल हैं।
- 11 साल के बाद क्रिकेट की वापसी होगी क्योंकि एशियन गेम्स में क्रिकेट के टी-20 प्रारूप को भी शामिल किया गया है।
- चीन की राजधानी-बीजिंग और राष्ट्रपति-शी जिनफिंग और मुद्रा- रॅन्मिन्बी और चीन का राष्ट्रीय भाषा मंदारिन है .
Q5. अंतराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस (International Customs Day) कब मनाया जाता है ?
Ans: 26 जनवरी
Important information for Exams:-
- कस्टम अधिकारियों और एजेंसियों की भूमिका को पहचानने के लिए 26 जनवरी को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया जाता है .
- सर्वप्रथम विश्व सीमा शुल्क संगठन द्वारा 1953 में इस दिन को की शुरुआत की गई थी जब बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में सीमा शुल्क सहयोग परिषद (Customs Cooperation Council) का उद्घाटन किया गया था। वर्ष 1994 में CCC का नाम बदलकर विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) कर दिया गया था।
- अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस की थीम है: “Customs bolstering Recovery, Renewal and Resilience”.
Q6. डेटा गोपनीयता दिवस (Data Privacy Day) कब मनाया जाता है ?
Ans: 28 जनवरी
Important information for Exams:-
- गोपनीयता पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 28 जनवरी को डेटा गोपनीयता दिवस मनाते है .
- सबसे पहले यूरोप की परिषद ने डेटा सुरक्षा दिवस की शुरुआत की थी . और इस तारीख को यूरोप के डाटा संरक्षण सम्मेलन, जिसे ‘कन्वेंशन 108’ के रूप में भी जाना जाता है.
- इसे मनाने की शुरुआत 28 जनवरी 1981 से हुई थी . लेकिन यूरोप की एक परिषद ने 26 अप्रैल 2006 से मनाने की घोषणा किया और तब से मनाया जाने लगा .
Related Post.
- 16 January 2022 Current Affairs in Hindi | 16 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
- 19 January 2022 Current Affairs in Hindi | 19 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
- 22 January 2022 Current Affairs in Hindi | 22 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
- 25 January 2022 Current Affairs in Hindi | 25 जनवरी करंट अफेयर्स
- 26 January 2022 Current Affairs in Hindi-करंट अफेयर्स
- 28 January 2022 Current Affairs in Hindi-करंट अफेयर्स