28 February 2022 Current Affairs in Hindi |Daily Current Affairs
28 February 2022 Current Affairs in Hindi मैं हम लेटेस्ट updated News analysis के मुख्य बिंदु को आपके ज्ञान के लिए लेकर आया हूं।
Read also: 27 February 2022 Current Affairs in Hindi | 27 फरवरी 2022 समसामयिक घटनाक्रम
Q1.भारत के बाहर यूपीआई भुगतान प्रणाली अपनाने वाला पहला देश कौन बना ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) बंगलादेश
Ans:- नेपाल
Hindi:- भारत के बाहर यूपीआई भुगतान प्रणाली अपनाने वाला पहला देश नेपाल बना । एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने नेपाल में सेवाएं देने के लिए गेटवे पेमेंट्स सिस्टम और मनम इंफोटेक के साथ हाथ मिलाया है।
Q2. हाल में विश्व बैंक ने ऋण देने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थान का उपाध्यक्ष नियुक्त है ?
(a) फैसल चौधरी
(b) जुनैद हसन
(c) जुनैद कमाल अहमद
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- जुनैद कमाल अहमद
Hints:-
- विश्व बैंक के भारत प्रमुख जुनैद कमाल अहमद को ऋण देने के इस अंतरराष्ट्रीय संस्थान का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- वह दूसरे बांग्लादेशी नागरिक हैं जिन्हें विश्व बैंक के इतिहास में इतने बड़े पद पर नियुक्त किया गया है।
- अहमद 18 अप्रैल से नया पद संभालेंगे। फैसल चौधरी पहले बांग्लादेशी नागरिक थे जो ऑपरेशंस, उपाध्यक्ष बने थे।
- विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन में स्थित है।
- विश्व बैंक (WB) के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मालपास(David Malpass) है।
- Q3. भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी’ अभियान की शुरूआत किसने की ?
(a) भारत सरकार
(b) वित्त-मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) अन्य
Ans:-शिक्षा मंत्रालय
Hints:- - शिक्षा मंत्रालय ने सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करने, बहु भाषावाद को बढ़ावा देने और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना के प्रसार के लिए ‘‘ भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी’’ अभियान की शुरूआत की. इसका उद्देश्य शिक्षा मंत्रालय और माई गॉव इंडिया द्वारा विकसित भाषा संगम मोबाइल ऐप को बढ़ावा देना है।
- ताकि लोग इस ऐप का उपयोग करके 22 अधिसूचित भारतीय भाषाओं में दैनिक उपयोग के 100 से अधिक वाक्य सीख सकते हैं।
- भारत के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान है जिन्होंने 7 जुलाई 2021 7 जुलाई 2021 शिक्षा मंत्री के रूप में शपथ ली.
Q4. हेमानंद बिस्वाल किस राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे जिनका हाल में निधन हो गया ?
(a) असम
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिसा
(d) बिहार
Ans:- ओडिसा
Hints:-
- ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमानंद बिस्वाल जी का निधन 82 बर्ष की आयु में हो गया .
- वे कांग्रेस के लोकप्रिय और आदिवासी नेता थे .