27 February 2022 Current Affairs in Hindi / Daily Current Affairs in Hindi
हम इस Post 27 February 2022 Current Affairs in Hindi के माध्यम से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर को लेकर आया हूं । यह आपके ज्ञान में वृद्धि करेगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं परीक्षा में उपयोगी साबित होगा । तो आप कमसे जुड़े रहें ।
Q1.यूक्रेन संकट के बीच किस देश ने पोलैंड को 250 टैंक बेचने की घोषणा की ?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) चीन
Ans:- अमेरिका
Hints:- रूस-यूक्रेन विवाद के बीच अमेरिका के रक्षा सचिव लोर्ड ऑस्टिन ने पोलैंड को 250 अब्राम टैंक बेचने की घोषणा की । उसने कहा कि अब्राम सबसे लेटेस्ट वर्जन है। यह पोलैंड को अत्यधिक उन्नत टैंक क्षमता प्रदान करेगा ।
Read more : 26 February 2022 Current Affairs.
Q2.किस राज्य सरकार ने बोकारो व धनबाद से बतौर क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी और मगही को हटाया ?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) उडीसा
(d) बंगाल
Ans:- झारखंड
Hints:- झारखंड सरकार ने बोकारो व धनबाद जिलों में से बतौर क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी और मगही को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के लिए हटा दिया है।
Q3.भारत के नए पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान किसे बनाया गया ?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) के एल राहुल
(d) महेंद्र सिंह धोनी
Ans:- रोहित शर्मा
Hints:- बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को भारत के नए पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है । क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 सीरिज हारने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी । इसलिए अब रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में भारत के नए कप्तान होंगे ।
Q4. भारत किस देश मे पहली बार आईआईटी स्थापित करेगा ?
(a) युनाइटेड अरब अमीरात
(b) नेपाल
(c) मॉरीशस
(d) अमेरिका
Ans:- युनाइटेड अरब अमीरात
Hints:- नए व्यापारिक समझौते के तहत भारत युनाइटेड अरब अमीरात में पहली बार भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान (आईआईटी ) का निर्माण करेगा । वर्तमान समय मे भारत मे 23 आईआईटी है जो बी टेक से लेकर डॉक्टरेट कार्यक्रमों के विभिन्न डिग्रियों प्रदान करते है।
Q5.एशिया के सबसे बड़ा बायो-सीएनजी प्लांट गोबर धन कहाँ खुला ?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) दिल्ली
(d) जयपुर
Ans:- इंदौर
Hints:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के इंदौर में एशिया के सबसे बड़ा बायो-सीएनजी प्लांट गोबर धन का उद्घाटन वर्चुअल किया . यह प्लांट करीब 150 करोड़ के लागत से स्थापित किया गया । इससे हर रोज अलग किए गए 550 टन गीले कचरे का निपटान और करीब 17000 किलोग्राम सीएनजी का उत्पादन होगा।