25 May 2022 Current Affairs In Hindi, 25 मई 2022 करेंट अफेयर्स: सरकारी नौकरी के लिए करेंट अफेयर्स: इस पोस्ट मे हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्न लेके आया हूँ . जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी है और आने वाली सरकारी भर्ती परीक्षा मे पूछे जा सकते है।
हम आपके लिए बहुत बारीकी से important Questions को चुन-चुन कर लाते है , ताकि आपसे कोई भी points नहीं छूट पाए . अगर ये article अच्छा लगे तो लाइक और शेयर जरूर करना .
25 May 2022 Current Affairs in Hindi – 25 मई 2022 करेंट अफेयर्स
हाल में अन्नपूर्णा भाेजनालय की शुरुआत कहां हुई ?
1.वृन्दावन
2.मथुरा
3.आगरा
4.ज्ञानवापी
Ans:-वृन्दावन
हाल ही में कौन उद्योगपति को यूएस के द फ्लेचर स्कूल में सम्मानित किया गया ?
1.आनंद महिंद्रा
2.मुकेश अम्बानी
3.आदित्य बिरला
4.टाटा
Ans:-आनंद महिंद्रा
Read also : 24 May 2022 Current Affairs in Hindi-24 मई 2022 समसामयिक घटनाक्रम
उद्योगपति आनंद महिंद्रा को टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के द फ्लेचर स्कूल में डीन्स मेडल से सम्मानित किया .” महिंद्रा ने कहा की भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष में…द फ्लेचर स्कूल के क्लास डे को संबोधित करने वाला…पहला भारतीय बनने का सौभाग्य मिला।”
2.10 अप्रैल
3.20 अप्रैल
4.24 मई
हर साल ब्रदर्स डे 24 मई को सेलिब्रेट किया जाता है . ब्रदर्स डे की शुरुआत साल 2005 से हुई है . और सबसे पहले इसे अमेरिका में सेलिब्रेट किया गया था . अमेरिका के के सी डेनियल रोडस ने इसे पहले मनाया था .
हाल में यूं सुक-योल किस देश के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए है ?
1.लेबनान
2.दक्षिण कोरिआ
3.उत्तर कोरिया
4.इंडोनेसिया
Ans:- दक्षिण कोरिआ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई के बाद अब यूं सुक-योल यहां के नए राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए ।
2.10 अप्रैल
3.20 अप्रैल
4.21 मई
21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day ) सेलिब्रेट की जाती है .