विषय सूची
20 December 2021 current affairs in Hindi for all competitive examinations
आज के Daily Current में हम आज 20 December 2021 current affairs in Hindi से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों बारे में बात करेंगे , जिसे हम विभिन्न Newspapers और magazines से चुन-चुनके इकठा किया हूँ . ये सभी उन महत्वपूर्ण बातों से आपको अवगत कराएँगे ताकि आपके कोई भी महत्वपूर्ण जानकारियां छूट ना जाय. इसे उद्देश्य से हम इस article को लिख रहे है . आप हमारे Youtube Channel को भी subscribe कर सकते है .
Q1. खुशहाली पाठ्यक्रम की शुरुआत कहां होगी ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) दिल्ली
Ans:- उत्तर प्रदेश
(Explain: उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को समाज के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए प्रयोग के आधार पर कक्षा 1-8 तक के छात्रों के लिए खुशहाली पाठ्यक्रम शुरू करेगी। खुशहाली पाठ्यक्रम के राज्य प्रभारी सौरभ मालवीय ने बताया कि उत्तर प्रदेश की भौगोलिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है।)
Q2.अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया के कप्तान किसे बनाए गए है ?
(a) यश धूल
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) गौतम गंभीर
(d) सुरेश रैना
Ans:- यश धूल
(Explain:- अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का कप्तान यश धूल को बनाया गया है , जिनका जन्म 11 नवंबर 2002 को दिल्ली में हुआ था। जनकपुरी में रहने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज़ यश ने दिल्ली की अंडर-16 और अंडर-19 टीमों की कप्तानी की है। वह बाल भवन इंटरनैशनल स्कूल में पढ़ते हैं और डीसी बाल भवन अकैडमी में ट्रेनिंग लिया है .)
Read also: 19 December 2021 Current Affairs in Hindi.
December 2021 current affairs
Q3.हाल में विश्व बैंक ने कितने करोड़ लोन पाकिस्तान को देने पर सहमत हुए ?
(a) $5
(b) $10
(c) $19.5
(d) $25
Ans:- $19.5
Q4.लखनऊ आईपीएल टीम का मेंटर किसे बनाया गया ?
(a) ऋषभ पन्त
(b) राहुल द्रविड़
(c) गौतम गंभीर
(d) महेंद्र सिंह
Ans:- गौतम गंभीर
Q5.उत्तराखंड सरकार ने अपना ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया ?
(a) ऋषभ पन्त
(b) राहुल द्रविड़
(c) गौतम गंभीर
(d) महेंद्र सिंह
Ans:- विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत
Q6.विश्व डायबिटीज दिवस कब मनाया जाता हैं ?
(a) 10 सिंतबर
(b) 15 अक्टूबर
(c) 14 नवंबर
(d) 30 नवंबर
Ans:- 14 नवंबर
Q7.श्रीकांत ने हाल में किस खेल में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बने ?
(a) लाल टेनिस
(b) खो खो
(c) बैडमिंटन
(d) टेबल टेनिस
Ans:- बैडमिंटन