16 october 2021 Current affairs in Hindi.
16 October 2021 Current Affairs in Hindi;-
Q1.पर्यटक वीजा की शुरुआत किसने की ?
(a) पर्यटन मंत्री
(b) वित्तमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) विदेश मंत्री
Ans:- गृहमंत्री
कोविड महामारी के बाद से सभी वीजा निलम्बित कर दिए गए थे । लेकिन विभिन्न मुद्दों पर विचार करने के बाद गृहमंत्रालय ने चार्टर्ड विमानों से भारत आनेवाले विदेशी पर्यटकों के लिए 15 अक्टूबर 2021 से पर्यटन वीजा देना शुरू कर दिया है ।
Q2.गुलाबो सितम फेम फारूख जफर का 89 साल में निधन हो गया, वे कौन थी ?
(a) गायक
(b) अभिनेत्री
(c) गृहणि
(d) राजनेता
Ans:- अभिनेत्री
दिग्गज अभिनेत्री जिन्होंने 1981 में फ़िल्म उमराव जान से हिंदी फिल्मों में शुरुआत की थी, उनका निधन हो गया।
Q3.हाल में योगेंद्र मोहन गुप्ता का निधन हो गया वे किस समाचारपत्र के अध्यक्ष थे ?
(a) हिंदुस्तान
(b) जी न्यूज
(c) दैनिक जागरण
(d) भास्कर
Ans:- दैनिक जागरण
योगेंद्र मोहन गुप्ता दैनिक जागरण समूह के अध्यक्ष थे ।
Q4.National Boss Day कब मनाया जाता हैं ?
(a) 10 अगस्त
(b) 20 सिंतबर
(c) 10 अक्टूबर
(d) 16 अक्टूबर
Ans:-16 अक्टूबर
सर्वप्रथम नेशनल बॉस डे 1958 में यूनाईटेड स्टेट्स में मनाया गया था ।
Read- 15 October 2021 Current Affairs in Hindi.
Q5.Word Student Day कब मनाया जाता है ?
(a) 10 अगस्त
(b) 20 सिंतबर
(c) 10 अक्टूबर
(d) 15 अक्टूबर
Ans:- 15 अक्टूबर
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम के धनुष्कोडी गाँव मे हुआ था । भारत माता के इस महान सपूत यानी भारत के राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक तथा शिक्षक भी थे इसलिए उनकी जयंती विश्व युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है । और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2010 से उनके जन्मदिन को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ।
Q6.Global Handwashing Day कब मनाया जाता हैं ?
(a) 10 अगस्त
(b) 20 सिंतबर
(c) 10 अक्टूबर
(d) 15 अक्टूबर
Ans:- 15 अक्टूबर
Read:- 02 October 2021 Current Affairs.