16 December 2021 Current Affairs in Hindi for SSC/Banking
आज हम daily Current affairs में –16 December 2021 current affairs in Hindi के बारे में बात करेंगे , जिसे हम विभिन्न Newspapers और magazines से इकठा किया हूँ . ये सभी उन महत्वपूर्ण बातों से आपको अवगत कराएँगे ताकि आपके कोई भी महत्वपूर्ण जानकारियां छूट ना जाय. इसे उद्देश्य से हम इस article को लिख रहे है . आप हमारे Youtube Channel को भी subscribe कर सकते है .
दुबई बनी दुनिया की पहली पेपरलेस सरकार
संयुक्त अरब अमीरात दुबई ने अपनी सारी डॉक्यूमेंट डिजिटल यानि पेपरलेस कर लिया, जो पर्यावरण के लिहाज से भी एक सराहनीय कदम है . और इस प्रकार दुनिया की पहली सरकार बन गई है। इससे 1.3 अरब दिरहम (35 करोड़ डॉलर) और एक करोड़ 40 लाख श्रम घंटों की बचत हुई है। और इस प्रकार दुबई सरकार हर साल करीब 2700 करोड़ रुपए बचा पाएगी.
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी : अबुधाबी
करेंसी : दिरहम
युवराज : शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
टेली लॉ मोबाइल ऐप लॉन्च
कानून और न्याय मंत्रालय ने कहा है कि समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क और प्रभावी कानूनी सहायता देने के लिए नागरिक टेली लॉ मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल ऐप लाभार्थी को मुकदमे से पूर्व दी जाने वाली सलाह और परामर्श से सीधे पैनल में शामिल वकीलों से मुफ्त में कानूनी सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा . यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मराठी जैसी छह भाषाओं में उपलब्ध है। और हा कि मोबाइल एप का एंड्रॉयड वर्जन गूगल एप स्टोर पर उपलब्ध है।
Read also: 15 August 2021 Current affairs in Hindi.
Q1.निजी उपयोग के लिए गांजे को वैध करने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश कौन बना ?
सही उत्तर:- माल्टा
Q2.हाल में बार्सिलोना और अर्जेंटीना के फॉरवर्ड फुटबॉलर कौन है जिसने 33 की उम्र में सन्यास की घोषणा की ?
सही उत्तर:- सर्जियो एगुएरो
Q3.आरबीआई के नियमों के उल्लंघन करने पर किन दो बैंकों पर क्रमशः 1.80 करोड़ और 30 लाख का जुर्माना लगाया ?
सही उत्तर: पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक
Q4.ग्लोबल पब्लिक ओपिनियन एंड डेटा कम्पनी ने
साल 2021 की दुनिया की टॉप 10 प्रशंशनीय महिलाओं की सूची में प्रियंका चोपड़ा का कौन स्थान मिला ?
सही उत्तर:- 10 वां
Q5.पहली ऐशियाई और सबसे कम उम्र की मानव संसाधन अधिकारी कौन बनी ?
सही उत्तर:- लीना नायर
Q6.भारत मे अमेरिका के अगले राजदूत के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किसे नामित किया है ?
सही उत्तर:- लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक माइकल गरसेटी
Q7.टाटा समूह फिर से एक बार कितने वर्षों के बाद फिर से ब्यूटी प्रोडक्ट के उत्पादन में कदम रखने जा रही है ?
सही उत्तर:- 23 बर्षो के बाद ।
Q8.2021 में दुनिया मे सबसे प्रशंसनीय पुरुषों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी का कौन स्थान है ?
सही उत्तर:- 8 वां । बराक ओबामा पहले स्थान पर है ।
rdgfgd