13 January 2022 current affairs in Hindi for UPSC
Daily Current affairs के इस भाग में हम गामी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी को देखते हुए 13 January 2022 Current Affairs in Hindi बहुत ही महत्वपूर्ण है जो मुख्य समाचार पर आधारित है .और जिसे सभी परीक्षाओं जैसे: SSC, SSC CGL, Banking Railway , UPSC को Target करके बनाया है।
मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता
शादीशुदा महिलाओं का ब्यूटी कम्पीटिशन (मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता) में नवदीप कौर 15 जनवरी को अमेरिका के लास-वेगास में होने वाली मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी । पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोच रह चुकी नवदीप मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2020-2021 की विजेता भी रह चुकी हैं।
नवदीप इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन लेडीज सर्कल इंडिया, राउरकेला सिटी लेडीज सर्कल 172 से जुड़ी हुई हैं। वह अमेरिका के लास-वेगास में होने वाली मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में 80 देशों की कंटेस्टेंट के साथ शामिल होगी।
Q1.OPEC का नया महासचिव किसे बनाया गया?
सही उत्तर:- कुवैत के हैथम अल घिस को महासचिव नियुक्त किया.
Q2. OPEC का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans:- Organization of the Petroleum Exporting Countries – OPEC- पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन
Q3. OPEC का हेड ऑफिस कहाँ हैं ?
Ans:- OPEC का मुख्यालय ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में है और इसकी स्थापना सिंतबर 1960 इराक की राजधानी बगदाद शहर में हुई थी ।
Q4.तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 में कौन राज्य प्रथम रहा ?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) दिल्ली
(d) उत्तरप्रदेश
Ans:- उत्तरप्रदेश
( राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 में उत्तर प्रदेश को जल संरक्षण प्रयासों में सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चुना गया है। इसके बाद क्रमशः राजस्थान और तमिलनाडु का स्थान है। पुरस्कार के रूप में एक प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिया जाता है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर को उत्तरी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरस्कार मिला, उसके बाद पंजाब में शहीद भगत सिंह नगर को मिला।)
Q5.भारतीय अंतरिक्ष केंद्र इशारो के नए चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया ?
Ans:- के शिवन के जगह पर एस सोमनाथ को इसरो के नया चेयरमैन बनाया गया है । इनका कार्यकाल 3 साल का होगा ।
Q6. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता हैं ?
(a) 09 सितंबर
(b) 15 अगस्त
(c) 31 दिसम्बर
(d) 09 जनवरी
Ans:- 09 जनवरी
(प्रवासी दिवस 09 जनवरी को ही मनाया जाता हैं, क्योंकि इसी दिन साल 1915 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. उन्होंने बाद में देश के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया जिसने लाखों करोड़ों भारतीयों के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया.इसी यादगारी के लिए यह दिवस मनाते हैं।)
Q7.राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता हैं ?
(a) 09 सितंबर
(b) 15 अगस्त
(c) 31 दिसम्बर
(d) 12 जनवरी
Ans:- 12 जनवरी
(भारतीय युवा दिवस को 12 जनवरी को मनाने का एक खास वजह यह है की इसी दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। और उनकी जयंती को देश के युवाओं के नाम पर समर्पित करते हुए हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।)
Q8.विश्व हिंदी दिवस कब मनाई जाती हैं ?
(a) 09 सितंबर
(b) 15 अगस्त
(c) 31 दिसम्बर
(d) 10 जनवरी
Ans:- 10 जनवरी
(सर्वप्रथम 10 जनवरी 1975 को नागपुर में दुनिया का पहला विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित हुआ था, तब से ही इसे विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. )