12 August 2021 current affairs for UPSC
12 August 2021 current affairs in Hindi :- in this article we will discuss about current situation of India and abroad and we try to collect important information searching in various newspapers for giving you a higher level education. Do not miss this current affairs and must read. This is very helpful your career guidance.
Q1.अब हर राज्यों को अपनी ओबीसी सूची बनाने की शक्ति संविधान के किस संशोधन में निहित है ?
(a) 118वां संविधान संशोधन
(b) 120वां संविधान संशोधन
(c) 127वां संविधान संशोधन
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:-127वां संविधान संशोधन
राज्यसभा में संविधान (127वां संशोधन) विधेयक पारित हुआ इसके साथ राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक भी पारित हुआ .
Q2. देश का पहला ‘वॉटर प्लस’ शहर कौन बना ?
(a) मुंबई
(b) बंगलुरु
(c) इंदौर
(d) भोपाल
Ans:- इंदौर
वॉटर प्लस की चयन प्रक्रिया में देश के 84 शहरों ने आवेदन किये थे, जिसमे इंदौर को नंबर वन का दर्जा मिला .
Q3. रोम में होने वाले विश्व शांति सम्मेलन 2021 में किस भारतीय राजनेता को आमंत्रण मिला है ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अरविन्द केजरीवाल
(c) ममता बनर्जी
(d) लालू यादव
Ans:- ममता बनर्जी
Q4.अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाई जाती है ?
(a) 12 अप्रैल
(b) 12 जून
(c) 20 जुलाई
(d) 12 अगस्त
Ans:- 12 अगस्त
पहली बार अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस बर्ष 2000 में मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 में अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया था। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 की थीम है, ‘वैश्विक कार्य के लिए युवाओं की भागीदारी’