10 November 2021 current affairs in Hindi for UPSC/SSC
My aim to write current affairs that my readers always go ahead in in field, taking this we present 10 November 2021 Current affairs in Hindi, which help you all competitive examination.
Read also: 09 November 2021 Current affairs in Hindi.
Q1.भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए किस देश के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है ?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) ईटली
(d) सेनेगल
उतर:- सेनेगल
Q2. बार्सिलोना फुटबॉल टीम के कप्तान कौन बने है ?
उतर:- जावी हर्नाडिज
Q3.हाल में किस देश के राष्ट्रपति ने मध्यावधि चुनाव की घोषणा की है ?
उतर:- पुर्तगाल
Q4.लिज्जत पापड़ के संस्थापक कौन है जिन्हें महामहिम राष्ट्रपति ने पद्म भूषण से सम्मानित किया ?
उतर:- जसवंती बेन जमनादास पोपट
Q5.कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स के लेखक कौन है ?
उतर:- सेवानिवृत्त प्रोफेसर एच सी वर्मा
Q6.लद्दाख के वह समाज सेवी कौन है जिन्होंने 38 किमी सड़क का निर्माण अकेले किया ?
उतर:-छूलिटम छोजोर
Q7.अक्टूबर महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता ?
उतर:- आसिफ अली और लौरा डेलानी
Q8.लोजिस्टिक्स इज इंडेक्स की नवीनतम शीर्ष सूची में कौन राज्य है ?
उतर:- गुजरात
Q9.T20 के इतिहास में 3000 रन बनाने वाले तीसरे पुरूष क्रिकेटर कौन बना ?
उतर:- रोहित शर्मा
Q10.किस देश की सरकार ने एक साल में दूसरी बार इस्तीफा दिया ?
उतर:- कुवैत
Q11.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुख्य कोच किसे बनाया गया ?
उतर:- संजय बांगड़