10 February 2022 Current Affairs | 10 फरवरी करंट अफेयर्स
10 February 2022 Current Affairs in this article we bring latest News updated from India and the world.
Q1.आरपीएफ के कितने कर्मियों को हाल में राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा ?
(a) 2
(b) 5
(c) 7
(d) 10
Ans:- 7
Hints:- 2021 में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जान बचाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ) के 7 कर्मियों को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा । इनके नाम ये है अनिल कुमार, दिनकर तिवारी ,त्रिदीप पाल, राजबीर सिंह , संजीत कुमार राम तथा बोंगु नरसिम्हा राव ।
Also Read: 09 February 2022 Current Affairs | 9 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स
Q2.किस सरकार ने गैरकानूनी धर्मांतरण निषेध बिल 2022 की मंजूरी दी है ?
(a) असम
(b) दिल्ली
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
Ans:- हरियाणा
Hints:- इस बिल की मंजूरी हरियाणा सरकार ने दे दी है अब केवल विधानसभा में पेश होगा । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अब कोई किसी को भी डरा कर या लालच देकर , धोखे से या शादी का लालच देकर किसी का धर्मांतरण नही करा सकता है । अब धर्मांतरण के लिए जिला प्रशासन को घोषणा पत्र देना होगा की व्यक्ति अपने सुझ बुझ से धर्म परिवर्तन करना चाहता है।
Q3.नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से जुड़ने वाले पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना ?
(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) जम्मू कश्मीर
(d) पाण्डिचेरी
Ans:- जम्मू कश्मीर
Hints:- जम्मू कश्मीर ने सिंगल विंडो पोर्टल लांच किया है। और इस प्रकार वह नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से जुड़ने वाले पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसके जरिए 130 औद्योगिक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई है।
Q4.How to prevent the next pandemic नामक पुस्तक कौन लिखा ?
(a) बिल गेट्स
(b) अरविंद साहनी
(c) रीमा चटर्जी
(d) विक्रम भट्ट
Ans:- बिल गेट्स
Hints:- माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने हाऊ टू प्रीवेंट द नेक्सट पान्डेमिक नामक पुस्तक लिखा है।उन्होंने कहा कि कोविड-19 आखिरी महामारी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि जब कभी किसी की मौत या नौकरी गवाने के बारे में सुनता हूँ , मदद तो नही कर सकता पर सोचता हूं कि दुबारा हमे इन परिस्थितियों का सामना न करना पड़े ।
Q5.आपीएल टीम अहमदाबाद किस नाम से जानी जाएगी ?
(a) गुजरात किंग
(b) जायन्ट्स
(c) गुजरात टाइटन्स
(d) अन्य
Ans:- गुजरात टाइटन्स
Hints:- आपीएल टीम अहमदाबाद ने गुजरात टाइटन्स नाम रखा है लेकिन अभी तक अपना लोगो नही शेयर किया है। इस टीम का कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है।