Top Current Affairs-07 January 2022 Current Affairs in Hindi
आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी को देखते हुए 07 January 2022 Current Affairs in Hindi बहुत ही महत्वपूर्ण है जो मुख्य समाचार पर आधारित है .और जिसे सभी परीक्षाओं जैसे: SSC, SSC CGL, Banking Railway , UPSC को Target करके बनाया है .
Q1.मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया 2021 के ताज किसे पहनाया गया ?
(a) हरनाज संधू
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) मन्नत सीवाच
(d) सुष्मिता सेन
Ans:- मन्नत सीवाच(Mannat siwach)
Important Information: मन्नत मात्र 16 साल की राजस्थान की रहने वाली है जिसने यह ख़िताब अपने नाम किया . इन्होने मिस टीन दीवा 2021 का ख़िताब भी जीता है . फ़िलहाल मन्नत जयपुर की जयश्री पेरिवाल हाई स्कूल से पढाई कर रही है. मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया 2021 के ग्रैंड फिनाले 29 दिसंबर को गुरुग्राम में आयोजित की गई . मन्नत ने 35 कंडीडेट्स को हराकर यह ताज अपने नाम किया .
Also Read=> 01 January 2022 Current affairs in Hindi
Q2.हिंदी में दया प्रकाश सिन्हा, अंग्रेजी में नमिता गोखले को किस पुरुस्कार से नवाजा गया ?
(a) पद्म भूषण
(b) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(c) शैक्षणिक पुरुस्कार
(d) अन्य
Ans:- साहित्य अकादमी पुरस्कार
Q3.रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ किसे नियुक्त किया ?
(a) विक्रम सिंह
(b) वीके यादव
(c) वीके त्रिपाठी
(d) अमरनाथ पांडे
Ans:- वीके त्रिपाठी
Q4.रिलायंस इंडस्ट्रीज के सोलर इकाई को 1000 करोड़ में सोडियम आयन बैट्री फर्म फेरेडियम ने सौदा किया ,किस देश की कम्पनी है ?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) युनाइटेड किंगडम
(d) जापान
Ans:- युनाइटेड किंगडम