06 august 2021 current affairs for ssc
06 august 2021 current affairs in Hindi in this post we collect important information searching in various newspapers for giving you a higher level education. Do not miss this current affairs and must read. This is very helpful your career guidance.
Q1.पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार कौन थे , जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ?
(a) प्रकाश सिंह बादल
(b) प्रशांत किशोर
(c) राहुल अरोरा
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:-प्रशांत किशोर
Q2. कोरोना वायरस के किस वैक्सीन को हंगरी से मिला गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र मिला है ?
(a) कोवाक्सिन
(b) कवाशिएल्ड
(c) स्पुतनिक-V
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:-कोवाक्सिन
(Hints:-भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन को हंगरी से गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस अनुपालन(GMP) का प्रमाण पत्र मिला है . यह यूरोपीय नियामकों से भारत बायोटेक द्वारा प्राप्त पहला EUDRAGDMP अनुपालन प्रमाणपत्र है। यह प्रमाणपत्र कोवाक्सिन को उसके उत्पादन गुणवत्ता के लिए मिला है और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड न्यूट्रिशन, हंगरी ने इसे जारी किया है।)
Q3. भारत में मोटोजीपी के ब्रांड एम्बेसेडर कौन बने है ?
(a) सोनू सूद
(b) अक्षय कुमार
(c) जॉन अब्राहम
(d) शाहरुख़ खान
Ans:-जॉन अब्राहम
(Hinta:- ग्रांड प्रिक्स मोटरसाइकिल रेसिंग को ही दुनिया भर में मोटोजीपी के नाम से जाना जाता है।चैनल ने ‘मोटोजीपी, रेस लगते हैं’ स्लोगन भी दिया है।)
Read Also: 05 August 2021 Current Affairs in Hindi
Q4. भारत में अमेरिकी एजेंसी यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की हेड का पदभार किसने संभाला ?
(a) वीना रेड्डी
(b) अतुल केशप
(c) अनजान श्रीवास्त
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- वीना रेड्डी
(Hints:- USAIAD का फुल फॉर्म है US Agency for International Development.