05 August 2021 Current Affairs in Hindi for UPSC
05 August 2021 Current Affairs in Hindi version is ready for students. Who is preparation doing for various competitive Exams, like as SSC, Railway, IBPS,LDC etc.
Q1. पीएम मोदी के सलाहकार कौन थे जिसने इस्तीफा दे दिया ?
(a) पी के सिन्हा
(b) अमरजीत सिन्हा
(c) प्रशांत कुशोर
(d) अमन सिंह
Ans: अमरजीत सिन्हा
Q2. रूस में होने वाले स्पेशल ओलिंपिक के लिए ब्रांड एम्बेसडर किसे चुना गया ?
(a) शाहरुख़ खान
(b) अक्षय कुमार
(c) सोनू सूद
(d) आमिर खान
Ans:- सोनू सूद
Q3. राशिद ईरानी मुंबई में अपने घर में मृत पाए गए. वे कौन थे ?
(a) फिल्म-निर्देशक
(b) फिल्म-निर्माता
(c) फिल्म-समीक्षक
(d) गायक
Ans:- फिल्म-समीक्षक
Q4. हाल में पहली आधुनिक कवयित्री पद्मा सचदेव का निधन हो गया, वे किस भाषा के कवि थे ?
(a) हिंदी भाषा
(b) तमिल भाषा
(c) डोगरी भाषा
(d) मलयालम भाषा
Ans:- डोगरी भाषा
Read also:- 01 august 2021 . one liner current affairs
Q5. वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक किस महीने में मनाया जाता है ?
(a) मई
(b) जून
(c) जुलाई
(d) अगस्त
Ans:- अगस्त
Q6. Vi के चेयरमैन कौन थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ?
(a) आदित्य बिरला
(b) कुमार मंगलम बिड़ला
(c) बिड़ला ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- कुमार मंगलम बिड़ला
Q7. साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के किस राज्य सरकार ने साइबर सेफ्टी विंग की स्थापना करने जा रही है ?
(a) दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) ओडिसा
Ans:- ओडिसा