05 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स हिंदी
05 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स आपके लिए प्रस्तुत है जो हमने चुन चुन के विभिन्न समाचारपत्रों से इकठा किया हुआ है. ताकि आपके लिए कोई भी point miss न हो .
Q1.ब्रिटिश सरकार ने किसकी स्मृति में 5 पाउंड का नया सिक्का जारी किया है ?
(a) रानी एलिजाबेथ
(b) राष्ट्रीय दिवस
(c) महात्मा गांधी
(d) संविधान
उतर:- महात्मा गांधी
Q2.किस सोशल नेटवर्किंग साइड ने चेहरा पहचानने की पद्दति ‘फेस रिकग्निशन सिस्टम’ को बंद कर दिया है ?
(a) फेसबुक
(b) ट्विटर
(c) इंस्टाग्राम
(d) टम्बलर
उत्तर:- फेसबुक
Also Read:- 04 November 2021 Current Affairs.
Q3.हाल में दिनेश के पटनायक को किस देश मे भारतीय राजदूत बनाया गया ?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) स्पेन
(d) पुर्तगाल
उतर: स्पेन
Q4.किसानों के हित के लिए उत्तम बीज पोर्टल किसने लांच किया ?
(a) दिल्ली सरकार
(b) उत्तर प्रदेश सरकार
(c) हरियाणा सरकार
(d) बिहार सरकार
उत्तर:- हरियाणा सरकार
Q5.राष्ट्रीय जनजाति नृत्य महोत्सव का आयोजन कहाँ हुआ ?
(a) छतीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) बिहार
उत्तर:- छत्तीसगढ़
Q6.राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस कब मनाया जाता हैं ?
(a) 12 मार्च
(b) 30 सितंबर
(c) 31 अगस्त
(d) 02 नवम्बर
उत्तर:- 02 नवम्बर