02 February 2022 Current Affairs in Hindi for SSC/UPSC
02 February 2022 Current Affairs in Hindi in this article we bring the latest News updated with very important points for your needs. In this post politics News, Bollywood News, Sports News, and tech News are very very important for examination purposes like SSC, UPSC, IBPS, Railway, and LDC exams. I think this will very helpful.
Q1.आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार स्टार्टअप के मामले में दिल्ली ने किस शहर को पछाड़ दिया है ?
(a) मुंबई
(b) बैंगलोर
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
Ans:- बैंगलोर
(Hints:- आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार हाल के बर्षों में बैंगलोर की जगह दिल्ली भारत की स्टार्टअप राजधानी के रूप में उभर कर सामने आया है . सर्वेक्षण के अनुसार अप्रैल 2019 से दिसंबर 2019 के बीच दिल्ली में 5000+ जबकि बैंगलोर में 4514 मान्यता प्राप्त नए स्टार्टअप शुरू हुए . लेकिन कुल 11308 स्टार्टअप के साथ महाराष्ट्र में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप शुरू हुए है .
)
Q2.राष्ट्रीय महिला आयोग स्थापना दिवस (NCW Foundation Day) कब मनाया जाता है ?
(a) 22 जनवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 31 जनवरी
(d) 01 फरवरी
Ans:- 31 जनवरी
(Hints:-राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना 31 जनवरी 1992 को हुई थी । राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना के 30वें स्थापना दिवस 31 जनवरी 2022 को मनाया .)
Q3. किस शहर में भारतीय रेलवे ने अपने पुराने कोच को जोड़कर रेस्टोरेंट में बदल दिया है ?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) जबलपुर
(d) मद्रास
Ans:- जबलपुर
(Hints:- मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में भारतीय रेलवे ने अपने पुराने कोच को रेस्टोरेंट में बदल रहा है . जिसका काम लगभग पूरा हो चूका है . पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारी ने बताया कि: जब रेस्टोरेंट खुल जाएगा तो सालाना 13 लाख रूपये का राजस्व आएगा . रेलवे व्ही कोच को रेस्टोरेंट में बदल रही है जो कोच इस्तेमाल के लायक नहीं है . )
Q4. बाबा इक़बाल सिंह का हाल में निधन हो गया , वे कौन थे ?
(a) राजनेता
(b) अधिकारी
(c) सामाजिक कार्यकर्ता
(d) एक युवा
Ans:- सामाजिक कार्यकर्ता
(Hints:- बाबा इक़बाल सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, उनके कार्यों को देखते हुए भारत सरकार ने पदम् भूषण से सम्मानित किया था . उन्होंने सामाजिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने कि दिशा में अथक प्रयास किया था. पीएम मोदी ने उनके निधन पर शौक जताया .)
Related Current affairs post.