01 June 2022 Current Affairs in Hindi करेंट अफेयर्स: सरकारी नौकरी के लिए करेंट अफेयर्स: इस पोस्ट मे हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्न और उनके उत्तर लेके आया हूँ . करंट अफेयर्स में वैसे प्रश्न होते है जो देश-दुनिया में होने वाले घटनानाओं से सम्बंधित होते है , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अति-उपयोगी है और आने वाली सरकारी भर्ती परीक्षा मे साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा में पूछे जा सकते है।
हम आपके लिए बहुत बारीकी से important Questions को चुन-चुन कर लाते है , ताकि आपसे कोई भी points नहीं छूट पाए . अगर ये article अच्छा लगे तो लाइक और शेयर जरूर करना .
01 June 2022 Current Affairs in Hindi-1 जून 2022 करंट अफेयर्स
Q1. हवाई यातायात नियंत्रण एवं हवाई-हमलों से बचाने के लिए हाल में किस संस्था ने एक नई एल्गोरिदम को विकसित किया ?
(a) आईआईटी खड़गपुर
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी मुंबई
Ans:- आईआईटी मद्रास
आईआईटी मद्रास ने लक्षित हमले के दौरान हवाई यातायात नियंत्रण और बिजली वितरण जैसे महत्वपूर्ण नेटवर्क में व्यवधान को कम करने के लिए एक ‘एल्गोरिदम’-संचालित अनूठी युक्ति विकसित की है। एयरलाइन उद्योग को इन हमलों से बचना ही इनका उद्देश्य है .
Q2. Happy Parent’s Day कब मनाया जाता है ?
(a) 05 अप्रैल
(b) 08 मई
(c) 20 मई
(d) 1 जून
Ans:-1 जून
1 जून को ‘ग्लोबल पेरेंट्स डे’ (Global Parents Day) मनाया जाता है . यह माता-पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनके हमारे लिए किए गए त्याग के प्रति शुक्रिया कहने का दिन है।
(a) 1 अप्रैल
(b) 10 मई
(c) 30 मई
(d) 1 जून
Ans:- 1 जून
हर वर्ष 1 जून को यह दिवस मनाया जाता रहा है। इसकी शुरुआत साल 2001 से हुईं है। विश्व मिल्क डे का मुख्य उद्देश्य लोगों के जीवन में दूध के मूल्य के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।
(a) 1 अप्रैल
(b) 10 मई
(c) 30 मई
(d) 1 जून
Ans:- 1 जून
प्रत्येक वर्ष 01 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस’ मनाया जाता है। यह दिवस सबसे पुराना अंतर्राष्ट्रीय उत्सव माना जाता है जो कि साल 1950 से मनाया जाता आ रहा है। इसकी शुरुआत का निर्णय मॉस्को में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला लोकतांत्रिक संघ’ की एक विशेष बैठक में किया गया था।
(a) दिल्ली हाईकोर्ट
(b) मद्रास हाईकोर्ट
(c) केरला हाईकोर्ट
(d) बेंगलुरु हाईकोर्ट
Ans:- केरला हाईकोर्ट
- पंडित जवाहरलाल नेहरु का जीवन-चरित्र, जन्म , शिक्षा , शादी , राजनितिक से जुडी जानकारियां –
- 28 May 2022 Current Affairs in Hindi | 28 मई 2022 करंट अफेयर्स
- 29 May 2022 Current Affairs in Hindi – 29 मई 2022 करंट अफेयर्स
- Menstrual Hygiene Day 2022-जाने महिला मासिक धर्म स्वच्छता दिवस क्यों और कब मनाया जाता है ?
- 31 May 2022 Current Affairs in Hindi | 31 मई 2022 करंट अफेयर्स