राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी को देखते हुए 27 दिसम्बर 2021 बहुत महत्वपूर्ण है जो मुख्य समाचार पर आधारित है .
- पंखुड़ी व ग्रैब हाउस की फाउंडर पंखुड़ी श्रीवास्तव का निधन
- नीति आयोग ने 2019- 20 के लिए स्वास्थ्य सूचकांक का चौथा संस्करण जारी किया। जिसमें केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना बेहतर स्वास्थ्य पर्दशन वाले राज्य का रैंक मिला ।
- नोबेल पुरस्कार विजेता एवं दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ के प्रतीक आर्चबिशप डेसमंड टेटू का निधन
- के एल राहुल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बने ।
- स्पेसx के पूर्व इंजीनियरो ने 45 सेकेंड में पिज्जा बनाने वाला रोबोट रेस्टोरेंट बनाया ।
- भारत ने 5 चीनी उत्पादको पर 5 साल के लिए एन्टी डोपिंग शुल्क लगाया ।
- विक्रम मिश्री को डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया वे इससे पहले चीन में भारत के राजदूत रह चुके है ।
- भारत मे 5G सेवा साल 2022 में देश के 13 शहरों में शुरू होगी ।
- नेक्सस वेंचर पार्टनर्स के सह-संथापक श्री नरेन गुप्ता का निधन ।
- हरियाणा राज्य ने नागरिक केंद्रित सुशासन सूचकांक 2021 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया ।
- जेडीयू के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रताप का 81 साल की आयु में हुआ निधन ।
- Top 10 current affairs. 26 December 2021 daily current affairs