14 February 2022 Current Affairs in Hindi for all examination
in 14 February 2022 Current Affairs this article we bring various types of information like politics news, Bollywood news, and tech News which is very informatics for your valuable Examinations like SSC, UPSC, IBPS, Railway, and Banking Exams.
Q1.राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता हैं ?
(a) 10 फरवरी
(b) 12 फरवरी
(c) 13 फरवरी
(d) 14 फरवरी
Ans:- 13 फरवरी
Hints:- 13 फरवरी को हर साल राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है । इसकी शुरुआत सरोजिनी नायडू की 135वीं जयंती 13 फरवरी, 2014 को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाए जाने की शुरुआत पर की गई। सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी, 1879 को हुआ था। उन्होंने 12 साल की उम्र से ही कविताएं लिखनी शुरू कर दी थीं। शिक्षा हासिल करने के दौरान ही वे राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़ गईं और उसमें सक्रिय रूप से भाग लिया। महात्मा गांधी, जवाहल लाल नेहरू समेत तमाम बड़े नेता उनकी नेतृत्व क्षमता के कायल थे और उनका बहुत सम्मान करते थे। सरोजिनी नायडू ने औरतों को शिक्षा दिलाने और समाज में उन्हें सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया।
Q2. टीटीएफआई के नियुक्ति का आदेश किसने दिया
(a) दिल्ली उच्च न्यायलय
(b) केंद्र सरकार
(c) राज्य सरकार
(d) खेल मंत्रालय
Ans:- दिल्ली उच्च न्यायलय
Hints:- दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के संचालन के लिये प्रशासक की नियुक्ति दिया .
Q3.एयर इंडिया के नए सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया ?
(a) के रवि शेखरण
(b) एन नारायण
(c) इल्कर आयशी
(d) अन्य
Ans:-इल्कर आयशी
Hints:- टर्किश एयरलाइन्स के पूर्व चैयरमेन इल्कर आयशी को एयर इंडिया के नए सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया ।