02 October 2021 Current Affairs in Hindi
02 October 2021 Current Affairs in Hindi.
Q1.उत्तर प्रदेश की ओडीओपी योजना की ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया ?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) कियारा आडवाणी
(c) कंगना रनौत
(d) प्रिटी जिंटा
Ans:-कंगना रनौत
ओडीओपी योजना उद्देश्य यह है कि राज्य की उन विशिष्ट शिल्प कलाओं तथा उत्पादों को प्रोत्साहित करना है जो कहीं और उपलब्ध नही है।
Q2.दुनियां का सबसे बड़ा 225 फ़ीट खादी तिरंगा कहाँ स्थापित किया गया ?
(a) लेह
(b) श्रीनगर
(c) दिल्ली
(d) जयपूर
Ans:- लेह
गाँधी जयंती पर लेह (लदाख) में 225 फ़ीट चौड़े और 150 फ़ीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को एक पर्वत पर स्थापित किया गया ।
Q3.किस राज्य में ब्लाइंड इल मछली की नई प्रजाति का पता लगा ?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) उडीसा
Ans:- महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री ठाकरे के छोटे बेटे तेजस और ठाकरे फाउंडेशन के टीम ने मुंबई में ब्लाइंड इल मछली की नई प्रजाति की खोज की ।
Q4.केंद्र सरकार ने नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर किसे बनाया ?
(a) मीराबाई चानू
(b) वंदना कटारिया
(c) चाचा चौधरी
(d) हिमा दास
Ans:- चाचा चौधरी
कंप्यूटर से भी तेज दिमाग के लिए मशहूर कॉमिक्स कैरेक्टर चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर बनाया गया । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने डायमंड टुन्स के साथ करार किया है जिसके तहत कॉमिक्स रिलीज की जाएगी । प्रोजेक्ट का अनुमानित बजट 2.26 करोड़ है।
Q5.मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का 66 साल की आयु में जर्मनी में निधन हो गया, वे किस देश के कलाकार थे ?
(a) भारत
(b) बंगलादेश
(c) पाकिस्तान
(d) जर्मनी
Ans:- पाकिस्तान
Q6.हाल में दुबई एक्सपो में भारतीय पैवेलियन का उदघाटन किसने किया ?
(a) पर्यटन विभाग
(b) विदेश मंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) वित्तमंत्री
Ans:- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई एक्सपो 2020 का उद्घाटन किया और इनका थीम है – खुलापन अवसर और विकास है।