आयकर विभाग आयकर रिटर्न भरने के लिए एक नए पोर्टल को लांच किया है जो ७ जून से प्रभावी होगा . यह पोर्टल करदाताओं को आधुनिक, सुविधाजनक और सुगम माध्यम प्रदान करेगा । वित्त मंत्रालय के अनुसार नए करदाताओं की आवश्यकता के अनुरूप तैयार किए गए इस पोर्टल से आयकर रिटर्न की तत्काल जांच हो जाती है और करदाताओं को जल्दी वापस भुगतान हो जाता है। करदाता को क्या-क्या दस्तावेज और स्पष्टीकरण देने हैं, इसकी जानकारी एक ही डेशबोर्ड पर दर्शायी जाएगी। मंत्रालय ने बताया कि पोर्टल पर प्रश्न और उनके उत्तर देने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे करदाताओं को काफी सुविधा मिलेगी।
और पढ़ें- Newsonair पर
