तमिलनाडु सरकार ने ये एलान किया है की अगर आपके पास है राशन कार्ड तो मिलेंगे 4000 रुपये नकद मिलेंगे . मुख्यमंत्री एम् के स्टालिन ने मुख्यमंत्री शपथ समारोह में सभी राशनकार्ड धारकों से ये बात कही थी . कोरोना राहत पैकेज के तौर पर यह राशि नगद दी जा रही है.सभी कार्डधारकों को ये राशि नकद दी जाएगी और पहली क़िस्त मई महीने में और दूसरी क़िस्त बहुत ही जल्द दी जाएगी . इससे राज्य के करीब 2.7 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
और पढ़ें-hindi.news18