Signal App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें ?
Signal App यह एक Whatsapp की तरह ही मैसेंजिंग एप है । यह whatsapp का alternate है । अगर मौजूद समय मे देखें तो व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है।
Signal App के निर्माता
फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के साथ मतभेद होने के बाद WhatsApp के को-फाउंडर Brian Acton (ब्रायन एक्टॉन) ने कंपनी से इस्तीफा देकर Signal App को स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई।
जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया कि यह whatsapp का alternate है ।और इसमें सबसे खास बात ये है कि इस ऐप में व्हाट्सऐप की तरह सारे फीचर्स मौजूद हैं। यहां तक कि जो फीचर्स व्हाट्सऐप में नए आए हैं, वे भी सिग्नल ऐप में उपलब्ध हैं।
Signal ऐप कहां से करें डाउनलोड?
* आप इस ऐप को Google Play Store और iOS स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
* इस ऐप की साइज Android के लिए 97MB है वहीं, iOS यूजर के लिए इस ऐप की साइज 133MB है।
* ऐप में ऑडियो, वीडियो कॉल जैसे सारे फीचर्स उपलब्ध हैं।
* खास बात है कि आप इस ऐप को एक साथ कई डिवाइस में यूज़ कर सकते हैं। साथ ही आप डिवाइस लिंक भी कर सकते हैं।
Signal ऐप को किस तरह करें इस्तेमाल..?
* आप जिस तरह व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह इस ऐप को भी वैसे ही यूज़ करें। गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करें। फिर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
* इसके बाद आपको वेरिफिकेशन कोड मिलेगा। जिसके बाद यह ऐप आपके मोबाइल को ऑथोराइज करेगा।
हालांकि इसका इंटरफेस व्हाट्सऐप से अलग है लेकिन इसमें आपको सारे फीचर्स मिलेंगे।
* आप सर्च टैब में जाकर कॉन्टेक्ट्स को सर्च कर सकते हैं। उनके साथ फोटोज, वीडियोज या टेक्स्ट शेयर कर सकते हैं।
Signal की खासियत
* ऐप की खासियत है कि इसमें आपका डेटा सर्वर पर स्टोर नहीं होता, लिहाजा आप की निजी जानकारी पर किसी का कोई हक यानि एक्सेस नहीं होता सिवाय आपके मोबाइल नंबर के।
* आप ऐप के चैट बैकअप, फोटोज, वीडियोज को अपने डिवाइस में स्टोर कर सकते हैं।
* एक बात ध्यान देने की ये है कि फोन में बैक-अप क्रिएट करते समय आपको 30 डिजिट का बैक-अप कोड मिलेगा। इसे आपको लिखकर कहीं रखना होगा। इससे आप जब भी ऐप को रीइन्स्टॉल करेंगे तो कोड के जरिए डेटा री-स्टोर हो जाएगा।