Some information about Google- गूगल के बारे में कुछ जानने योग्य बातें जो आपको पता होनी चाहिए।
आज अगर हम कोई भी इन्फॉर्मेशन चाहिए तो हम तुरन्त बोलते हैं गूगल करो। आजकल हर कोई गुगल के प्रति इतना कॉन्फिडेंस है कि पूछो मत । और ये बात सच भी है कि आपको कोई भी किसी प्रकार की कोई भी जानकारी चाहिए वो जानकारी आपको गूगल पर पलक झपकते ही मिल जाएगी । लेकिन आज में इस पोस्ट में कुछ ऐसे इन्फॉर्मेशन गुगल के बारे में शेयर करने जा रहा हूँ शायद आपको नही पता हो ।
barrel roll क्या है…?
आप गूगल को अपने फोन या लैपटॉप में ओपन करें। उसके बाद सर्च बार मे barrel roll टाइप करके सर्च करें। ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन एक बार पूरी तरह से 360 डिग्री रोटेट हो जाएगी और अगर आप barrel roll के बाद 2 लिखकर सर्च करेंगे तो स्क्रीन दो बार रोटेट होगी।
tilt क्या है…?
ठीक उसी प्रकारअगर आप गूगल सर्च बार मे tilt लिखते हैं और सर्च करते हैं तो आपको कई सारे रिजल्ट्स मिलेंगे। लेकिन सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके फोन की स्क्रीन थोड़ी सी टेढ़ी हो जाएगी।
Festivus क्या है…?
अगर गूगल में Festivus सर्च करेंगे तो आपके लैपटॉप या फोन की स्क्रीन के लेफ्ट साइड एल्यूमिनियम का एक लंबा सा पोल दिखेगा जो आमतौर पर गूगल पर नहीं दिखता है।
Zerg Rush क्या है…?
और अगर गूगल में Zerg Rush टाइप करके सर्च करेंगे तो स्क्रीन पर कई रंगों की रिंग्स एक साथ ऊपर से नीचे की ओर गिरेती दिखाई देंगी और धीरे-धीरे आपकी स्क्रीन पर जो भी लिखा होगा वह डिलीट होता जाएगा।
किसी खास वर्ष में कैसा था गूगल
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि किसी खास साल में गूगल कैसा दिखता था तो आप गूगल में कुछ इस प्रकार सर्च कर सकते हैं। Google in 1998. तो आपको उस साल कैसा था दिखाई देगा ।