Loading...
करेंट अफेयर्स : 19 दिसम्बर 2020
गोवा मुक्ति दिवस: 19 दिसम्बर
रामनाथ कोविंद गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित होने वाले 60वें गोवा मुक्ति दिवस में शामिल होंगे।
लगभग 450 वर्षों के पुर्तगाली शासन के बाद 19 दिसंबर 1961 को गोवा मुक्त हो गया था।
49वां विजय दिवस : 16 दिसम्बर
विजय दिवस हर साल 16 दिसम्बर को मनाया जाता हैं। यह 1971 की युद्ध में भारत पाकिस्तान के विजय का प्रतीक है । और बंगलादेश एक नए राष्ट्र का उदय हुआ ।
भारतीय नौसेना के सबसे वरिष्ठ सबमरीन चालक वाईस एडमिरल श्रीकांत का निधन
बिहार का पहला प्रवासी पक्षी महोत्सव भागलपुर बिहार में आयोजित किया गया ।
लदाख नव बर्ष 15 दिसम्बर को मनाया गया ।
भारतीय डाक और इंडिया पोस्ट ने मिलकर डिजिटल पेमेंट dak pay लांच किया ।
इजरायल ने भूमध्यसागर में 3 मिसाईल डिफेन्स सिस्टम का सफल परीक्षण किया ।