टीआरपी और विज्ञापन के बीच सम्बन्ध- Relation Between TRP and Advertisement
टीआरपी और विज्ञापन के बीच बहुत गहरा सम्बन्ध है क्योकि जिस चैनल क टीआरपी सबसे ज्यादा होगी वह चैनल पर विज्ञापन दिखाना बहुत महंगा होगा . मान लेते है की सलमान खान द्वारा होस्ट बिग बॉस सबसे ज्यादा पॉपुलर है तो उस शो में जो ब्रेक आता है उसपर जो विज्ञापन दिखाया जाएगा वो सबसे महँगी होगी . एडवर्टाइजमेंट दिखाने के लिए अच्छी खासी रकम ऑफरकिया जाएगा . यानि सेलिब्रिटी से टीवी चैनल का टीआरपी बढ़ता या घटता है . आप समझ चुके होंगे की टीआरपी और विज्ञापन आपस में किस प्रकार से तालमेल बैठकर काम करते है .
टीआरपी बढ़ने या घटने से टेलीविज़न चैनल पर क्या असर पड़ता है
टीआरपी किसी भी चैनल की कैसे बढ़ती है या ज्यादा होती है आपने अब तक समझ ही गए होंगे की जो कलाकार प्रोग्राम को होस्ट करता है उसकी Popularity से उस Particular शो ज्यादा देखा जाता है इसलिए टीआरपी बढ़ जाती है . और लोग उस चैनल को ज्यादा पसंद करते है . लेकिन जब टीआरपी घट जाती है इसका मतलब यह होता है की वह प्रोग्राम ज्यादा पसंद नहीं हो रहा है यानि लोग नहीं देख रहे है इसलिए TRP अपने आप घट जाती है . ऐसा उस चैनल पर दिखाए जा रहे शो की वजह से होता है . जिसका असर सीधा टेलीविज़न चैनल के Income पर पड़ता है . उनको इनकम बहुत घट जाती है क्योकि टीआरपी कम होने से कोई भी विज्ञापन करने वाला उसे विज्ञापन नहीं देता है या फिर इन्वेस्टर इन्वेस्ट नहीं करता है .
टीआरपी स्कैम या घोटाला क्या है
कुछ लोग पैसा देकर उस पर्टिकुलर एरिया के दर्शक को खरीद लेते है या फिर टीआरपी विश्लेषण करने वाले अधिकारी को ही खरीदकर आपने चैनल का टीआरपी बढ़वा लेते है . इसलिए वे टीआरपी स्कैम करते है . यह कानूनन अपराध है .
Some Important Information for best Knowledge
टीआरपी [TRP] का फुल फॉर्म टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (Television Rating Point)
टीआरपी चेकर पीपल्स मीटर द्वारा
कौन टीआरपी मापता है BARC(ब्रॉडकास्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया)
स्थापना बर्ष 2010
हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र
चेयरमैन पुनीत गोयनका
FAQ – Frequency Ask Questions
Q1. TRP का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans- टेलीविजन रेटिंग पॉइंट
Q2.टीआरपी रेटिंग को कौन और कैसे चेक करता है ?
Ans- पीपल्स मीटर के द्वारा चेक करते है और इसे ब्रॉडकास्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया मापते है .
Q3.टीआरपी का फायदा किसे होता है ?
Ans- टीवी चैनल और शो के निर्माता को