Loading...
General science question with answer in one lines
इस भाग में मेने general Science question से रिलेटेड-भी प्रश्नो का समावेश किया है . ऐसे प्रश्न परीक्षा में हमेशा से-पूछे-जाते है . मेने इसे यूट्यूब-वीडियो-भी बनाया है . आप मुझे टेलीग्राम चैनल से जुड़ भी सकते है . ये प्रश्न बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है . जो किसी भी तरह के परीक्षा में हमेशा से पूछा गया है .सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न
General science question with answers
Q19.: – इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है? Ans : – लाल रंग Q20.: – टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था? Ans : – जे. एल. बेयर्ड Q21: – हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है? Ans : – सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण Q22 . ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है। Ans : – मिथेन Q23.: – दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है? Ans : – लैक्टोमीटर Q24.: – पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है? Ans : – ऐलुमिनियम Q25.: – मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है? Ans : – कैल्सियम कार्बोनेट Q26.: – मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? Ans : – ऑक्सीजन Q27.: – किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं? Ans : – एपिथीलियम ऊतक Q28.: – मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया? Ans : – कुत्ता Q29.: – किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया? Ans : – डेवी Q30.: – सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है? Ans : – बाघ Q31.: – जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं Ans : – -ऊर्जा Q32.: – सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है? Ans : – किरीट Q33.: – सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं? Ans : – 7 Q34.: – ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं? Ans : – शोल्स Q35.: – सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है। Ans : – ऐसीटम Q36.: – कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है Ans : – -ऑक्ज़ैलिक अम्ल Q37.: – गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है? Ans : – कवकों द्वारा Q38.: – आम का वानस्पतिक नाम क्या है? Ans : – मेंगीफ़ेरा इण्डिका Q39.: – कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है Ans : – -जड़ों से Q40.: – ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है? Ans : – आंवलाSpread the love