08 February 2021 Current Affairs in Hindi.
आप सभी का www.Pxxstory.com में बहुत स्वागत है ।भारत देश और विदेश से संबंधित 08 February 2021 Current Affairs के सवाल और उनका उतर हिंदी भाषा मे पब्लिश किया गया है । 08 February 2021 Current Affair में प्रकाशित उतर आने वाले विभिन्न परीक्षाओं जैसे- SSC, UPSC, Banking Exams, Railway, IBPS, Clerk तथा LDC परीक्षाओं के लिए सहायक होगी । 08 February 2021 Current affairs के बारे में कोई प्रश्न हो तो हमे Comments जरूर करें।
1. केंद्र ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कितने करोड़ रुपए का प्रावधान दिया – 16 हजार करोड़ से अधिक
2. NCMC का फुल फॉर्म क्या है-National Crisis Management Committee
3. चीनी सेना महिलाओं की टुकड़ी क्या कहलाती है – कातिल बिग्रेड
09 February 2021 Current Affairs
4. एशियन होटल्स के चेयरमैन जिसने हाल में इस्तीफा दिया – सुशील कुमार गुप्ता
5. अदानी ग्रुप ने मुंबई एयरपोर्ट की हिस्सेदारी कितने % खरीदी- 23.5%
6. देश के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे जिनका जन्म 8 फरवरी को हुआ था- डॉ जाकिर हुसैन (देश की तीसरा राष्ट्रपति)
7. दुनिया का इकलौता पानी की सतह पर तैरता हुआ नेशनल पार्क भारत के किस राज्य में है -मणिपुर ,किबुल लामजो
8. ट्वीटर इंडिया के निदेशक कौन है जिसने हाल में इस्तीफा दिया – महिमा कौल
9. अजमेर राजस्थान की नई महापौर का चुनाव किसने जीता- बृज लता हाड़ा
10.आयुष्मान भारत के नया कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया- आर एस शर्मा
11.विश्व आर्द्रभूमि दिवस यानि विश्व वेटलैंड्स दिवस विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है- 02 फरवरी को
12.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन लांच किया है- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ।