विषय सूची
28 फरवरी 2021 करेंट अफेयर्स | 28 February 2021 Current affairs in Hindi.
भारत देश और विदेश से संबंधित 28 February 2021 Current Affairs के सवाल और उनका उतर हिंदी भाषा मे Publish किया गया है । 28 February 2021 Current Affairs में प्रकाशित उतर आने वाले विभिन्न परीक्षाओं जैसे- SSC, UPSC, Banking Exams, Railway, IBPS, Clerk तथा LDC परीक्षाओं के लिए सहायक होगी । 28 February 2021 Current affairs के बारे में कोई प्रश्न हो तो हमे Comments जरूर करें।
Today Current Affairs- 27 फरवरी 2021 Questions with Explain Answers
Q1.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day)कब मनाया जाता हैं?
1. 27 फरवरी
2. 28 फरवरी
3. 5 मार्च
4. 20 जनवरी
Ans: 28 फरवरी
[Hints– साल 1986 में नेशनल काउंसिल फॉर साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन ने 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में घोषित किया।क्योकि इसी दिन रमन प्रभाव अस्तित्व में आया था । इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करना तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। इसी दिन महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन ने साल 1928 में 28 फरवरी के दिन ‘रमन प्रभाव’ की खोज की थी.]
Q2.वर्ल्ड एनजीओ डे (World NGO day) कब मनाया जाता हैं?
1. 27 फरवरी
2. 28 फरवरी
3. 5 मार्च
4. 20 जनवरी
Ans: 27 फरवरी
[Hints-हरेक साल 27 फरवरी को वर्ल्ड एनजीओ डे मनाया जाता है। एनजीओ के महत्व (Importance) को समझाने और विश्व भर के एनजीओ में काम करने वाले उन लोगों को प्रोत्साहित (Encouraged) करने के उद्देश्य से मनाया जाता है, जो लोगों और जीवों (Creatures) के हित के लिए कार्यरत हैं. पहली बार इस दिन को 27 फरवरी, 2014 को वर्ल्ड एनजीओ डे के रूप में मनाया गया था.]
यह भी पढ़ें –हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 28 फरवरी 2021-Current Affairs
Q3.यह पंक्तियाँ किसने कही हैं-आत्मनिर्भर भारत सिर्फ एक आर्थिक अभियान नहीं है बल्कि राष्ट्रीय चेतना से जुड़ाव है !
1. अमित शाह
2. राजनाथ सिंह
3. नरेन्द्र मोदी
4. नरेंद्र सिंह तोमर
Ans:- नरेन्द्र मोदी
Current affairs quiz 28 February 2021
Q4.लालटेन उत्सव किस देश में मनाया गया ?
1. श्रीलंका
2. जापान
3. नेपाल
4. भारत
Ans: जापान
[Hints-जापान के हिमेजी में ‘लालटेन उत्सव’ मनाया गया। इसमें सभी लोग हचीमन तीर्थस्थान में इकट्ठा होते हैं.और हज़ारों लोग कागज की बनी लालटेन लेकर शामिल होते हैं. सभी अपनी लालटेन को तीन मीटर लंबे बांस के ऊपर बांधते हैं.और अपनी लालटेन को ऊंचा रखने की कोशिश करते हैं. ]
Q5.हाल में किस मंत्रालय ने सरस् आजीविका मेला 2021 का उदघाटन किया ?
1. अमित शाह
2. राजनाथ सिंह
3. नरेन्द्र मोदी
4. नरेंद्र सिंह तोमर
Ans: नरेंद्र सिंह तोमर
[Hints-इस मेले का उद्घाटन केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया । ]
Q6.भारत के किस राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को बेहतर तरीके से लागू किया गया?
1. महाराष्ट्र
2. बिहार
3. उत्तरप्रदेश
4. छत्तीसगढ़
Ans: उत्तरप्रदेश
[Hints-उत्तरप्रदेश राज्य को हाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान मिला है। ]
Q7.हाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?
1.गोकुलधाम
2. गोपुरम
3. नर्मदापुरम
4. कौशल्या पुरम
Ans: नर्मदापुरम
[Hints-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने की घोषणा की. होशंगाबाद शहर का नाम एक हमलावर होशंग शाह के नाम पर रखा गया था जो मालवा का पहला शासक था. यह जिला नर्वदा (नर्मदा) प्रभाग और बरार का हिस्सा था. होशंगाबाद नर्मदा नदी के किनारे सुंदर घाटों के लिए प्रसिद्ध है. इसका प्रमुख आकर्षण सेठानी घाट है. होशंगाबाद का नाम अब नर्मदा नदी के नाम पर नर्मदापुरम रखा जाएगा. नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है.]
Q8.हाल में किस देश के जेल से 400 कैदी जेल तोड़कर भाग गया ?
1. कनाडा
2. युगांडा
3. हैती
4. फ्रांस
Ans: हैती
[Hints-राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस के उत्तर पूर्व में स्थित क्रूआ दि बूके सिविल जेल से 400 कैदी फरार हो गया । ]
Related GK.
हैती की राजधानी: पोर्ट ऑ प्रिंस
हैती की मुद्रा – Haitian gourde
हैती के राष्ट्रपति-Jovenel Moïse
यह भी पढ़ें ;-हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 27 फरवरी 2021
Read- Today Current Affairs- 26 फरवरी 2021 Questions with Explain Answers