Loading...
06 December 2020 Current Affairs in Hindi
आप सभी का www.Pxxstory.com में बहुत स्वागत है ।भारत देश और विदेश से संबंधित 06 December 2020 Current Affairs के सवाल और उनका उतर हिंदी भाषा मे पब्लिश किया गया है । 06 December 2020 Current Affairs में प्रकाशित उतर आने वाले विभिन्न परीक्षाओं जैसे- SSC, UPSC, Banking Exams, Railway, IBPS, Clerk तथा LDC परीक्षाओं के लिए सहायक होगी । 06 December 2020 Current affairs के बारे में कोई प्रश्न हो तो हमे Comments जरूर करें। Q1.भारतीय कम्पनियों की 2020 फार्च्यून 500 रैंकिंग सूची में कौन कम्पनी सबसे ऊपर है ? रिलायंस टाटा अदानी बिरला Ans- रिलायंस 02 दिसम्बर 2020 को फार्च्यून इंडिया ने भारतीय कंपनियों की फार्च्यून 500 रैंकिंग सूची की एक लिस्ट जारी किया उस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 615854 करोड़ रुपये राजस्व के साथ टॉप पर है।Read also- 05 December 2020 Current Affairs in Hindi
- फ्रांस
- कनाडा
- ब्रिटेन
- अमेरिका Ans- फ्रांस पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिसकार्ड डी इस्टेग का 94 बर्ष की आयु में निधन 02 दिसम्बर 2020 को हुआ वे फ्रांस के राष्ट्रपति थे । जिन्होंने 1974 से 1981तक देश की सेवा की ।
- उदय शंकर
- संगीत रेड्डी
- प्रतीक भूषण
- इनमे से कोई नही Ans- उदय शंकर उदय शंकर को वर्ष 2020-21 के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की – FICCI) के अध्यक्ष के तौर पर नामित किया गया है. वे वर्तमान अध्यक्ष संगीता रेड्डी का स्थान लेंगे.
- 15
- 25
- 35
- 50 Ans- 15 15 साल की गीतांजलि राव को टाइम्स मैगज़ीन ने किड्स ऑफ द ईयर के लिए चुना है।
- जॉन अब्राहम
- अक्षय कुमार
- अजय देवगन
- वरुण धवन Ans- जॉन अब्राहम (Hints- पीपल्स फ़ॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल ने पर्सन ऑफ द ईयर 2020 के लिए जॉन अब्राहम को चुना है ।)
- इंदर कुमार गुजराल
- इंदिरा गांधी
- महात्मा गांधी
- राजीव गांधी Ans-इंदर कुमार गुजराल (Hints-उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल को श्रद्धांजलि देने के स्मारिका डाक टिकट जारी किया ।)
- उपराष्ट्रपति
- राष्ट्रपति
- प्रधानमंत्री
- मुख्यमंत्री Ans- उपराष्ट्रपति (Hints- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर लिखी गई “40 Years with Abdul Kalam- Untold Stories” शीर्षक एक किताब का विमोचन किया है। )
- रंजीतसिंह दिसाले
- विनय कुमार पाटिल
- अभय शिंदे
- इनमे से कोई नही Ans- रंजीतसिंह दिसाले (Hints- महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के परितेवाड़ी गाँव की जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के एक सरकारी शिक्षक रंजीतसिंह दिसाले को वर्ष 2020 के ग्लोबल टीचर पुरस्कार (Global Teacher Prize) के लिए चुना गया है।